Pro Kabaddi League 2019: Bengal Warriors vs Bengaluru Bulls | Match Preview | वनइंडिया हिंदी

2019-08-02 122

Bengal Warriors will be facing Bengaluru Bulls in their upcoming game in the Patna-leg of the Pro Kabaddi League Season 7 on Saturday (August 3).Bengal Warriors hammered Puneri Paltan in a one-sided game while Bengaluru Bulls defeated hosts U Mumba in their previous game. Both the teams are hoping that their habit of winning continues.

प्रो कबड्डी लीग के शुरुआती मुकाबले हैदराबाद में खेले गए वहीं 27 जुलाई से 2 अगस्त तक मुंबई में मुकाबले खेले गए, वहीं 3 अगस्त से 9 अगस्त तक पटना में मुकाबले खेले जाएंगे। 3 अगस्त को पहला मुकाबला बंगाल वॉरियर्स और बेंगलुरु बुल्स के बीच खेला जाएगा दोनों ही टीमों के लिए ये सीजन मिला जुला रहा है, जहां बंगाल वॉरियर्स ने अपने पहले मुकाबले में यूपी योद्धा पर बड़ी जीत दर्ज कर सीजन की शानदार शुरुआत की थी, लेकिन बंगाल वॉरियर्स अपने प्रदर्शन को बरकरार नहीं रख पाई, वहीं डिफेंडिग चैंपियन बेंगलुरु बुल्स का भी अब तक सीजन चैंपियन की तरह नहीं गुजरा है।

#ProKabaddiLeague2019 #BengalWarriors #BengaluruBulls